मोतिहारी, मार्च 7 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गांधी मैदान में सात व आठ मार्च को होने वाले शौर्य वेदनम कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान व उसके आसपास 81 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है। सदर डीएसपी कार्यालय के समीप एक नम्बर गेट को वीआईपी गेट बनाया गया है। गांधी मैदान के अंदर सेना के 14 प्रदर्शनी स्टॉल बनाये गये हैं। डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात के संयुक्त निर्देश पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। गांधी मैदान में प्रवेश के सात द्वार बनाये गये है। लेकिन प्रवेश द्वार एक सदर डीएसपी आवास के पास व प्रवेश द्वार दो केन्द्रीय कारा के पास से जांच के बाद ही अंदर जाने की अनुमति है। पुलिस केन्द्र के समीप प्रवेश द्वार तीन, गांधी बाल उद्यान के समीप प्रवेश द्वार चार, लुम्बिनी भवन के पास प्रवेश द्वार पांच...