फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 6 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद की शौर्य यात्रा निकाले जाने की घोषणा धरी रह गयी। पुलिस के सख्त रुख और अनुमति न होने की वजह से कार्यकर्ता शौर्य यात्रा नहीं निकाल सके। नाराज कार्यकर्ताओं ने शौर्य यात्रा मंदिर के बाहर निकालने का प्रयास किया तो पुलिस ने अपना मिजाज दिखाया। इस पर कार्यकर्ता मंदिर के बाहर ही सड़क पर धरने पर बैठ गये और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। विहिप ने शौर्य यात्रा की घोषणा की थी इसको देखते हुये प्रशासन अलर्ट हो गया। नगर मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भारी फोर्स मंदिर के बाहर पहुंच गया। कार्यकर्ता यात्रा निकालने की जिद कर रहे थे। इस पर अफसरों से अनुमति मंागी गयी।नगर मजिस्ट्रेट ने कार्यकर्ताओ को बताया कि प्रदेश में कहीं भी शौर्य यात्रा सार्वजनिक रूप से नही निकाली जा रही ह...