हाथरस, जनवरी 2 -- सादाबाद। हिंदू एकता मिशन के बैनरतले वीर गोकुला जाट के बलिदान दिवस पर गुरूवार को बिसावर में शौर्य यात्रा निकाली गई। यह यात्रा वीर गोकुला जाट के प्रतिमा स्थल से शुरू होकर पंचायत के सभी गाँवो से होकर गुजरी। यात्रा में काफी संख्या में वाहनों की मौजूदगी रही। वक्ताओं ने कहा कि वीर गोकुला जाट बिसावर के रहने वाले थे। इस मौके पर विपिन पहलवान, सुनील चौधरी, योगवीर सिंह, शिव कुमार, शिबू पहलवान, बसंत चौधरी, सोनवीर चौधरी, सुनील, पंकज चाहर, लोकेश, राहुल कुमार, विनीत, निखिल चौधरी,कुशल चौधरी, सचिन, हेमंत चौधरी, सोनू चौधरी, पंकज आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...