लोहरदगा, दिसम्बर 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा नगर क्षेत्र में सात दिसम्बर को शौर्य पद संचलन ललित नारायण स्टेडियम से प्रारम्भ करते हुए बरवाटोली, मिशन चौक, गुदरी बाजार, थाना टोली, सोमवार बाजार, पावरगंज चौक, न्यू रोड, वीर शिवाजी चौक होते हुए पुनः ललित नारायण स्टेडियम में पहुंचकर समाप्त की जायेगी। इसकी जानकारी देते बजरंग दल, लोहरदगा के अधिकारियों ने बताया कि आगामी एक से 14 दिसंबर के बीच बजरंगियों के शौर्य गाथा के प्रतीक गीता जयंती के अवसर पर पूरे झारखण्ड प्रान्त में शौर्य पद संचलन होना तय हुआ है। संचलन को भव्य बनाने के लिए बजरंग दल संयोजक पवन प्रजापति और उनकी टीम द्वारा ज़िला के मुहल्ले, पंचायतों, प्रखण्डों में लगातार बैठक की जा रही है। सभी सनातन युवा, अभिवावक से आग्रह कर रही है कि इस शौर्य पद संचलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इ...