लखनऊ, सितम्बर 1 -- लखनऊ, संवाददाता। गृह मंत्रालय द्वारा चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा को शौर्य पदक दिए जाने की घोषणा के बाद सोमवार को सिविल डिफेंस चौक डिविजन की ओर से उनका सम्मान किया गया। निरालानगर गेस्ट हाउस में समारोह में डिविजनल वार्डेन सुनील कुमार शुक्ला ने चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इसके साथ ही जेएसओ सुमित मौर्या, डिप्टी चीफ वार्डेन गुरप्रीत सिंह सेठी, स्टॉफ ऑफिसर टू चीफ वार्डेन ऋतुराज रस्तोगी, वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा, एडीसी मुकेश कुमार, डिविजनल वार्डेन हरीश चन्द्र, डिप्टी डिविजनल वार्डेन रामगोपाल सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर डिप्टी डिविजनल वार्डेन जावेद जैदी, मनोज तिवारी, जगदीश कुमार यादव, रितेश पटेल, शहिद अख्तर सहित बड़ी संख्या में शहर भर के वार्डेन मौजूद रहे।

ह...