फतेहपुर, अप्रैल 10 -- बिंदकी। सर्व समाज विकास समिति नगर पालिका भवन के करीब स्थित पक्का तालाब के हनुमान मन्दिर में शौर्य दिवस को लेकर श्रृद्धांजलि सभा आयोजित हुई। समिति के पदाधिकारियों व नागरिकों ने अपने विचार रखते हुए भारत के शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी। समिति के लेखा निरीक्षक सात्विक शुक्ला ने बताया कि आज के ही दिन 1965 में गुजरात सीमा पर रण ऑफ कच्छ की सरदार पोस्ट पर पाकिस्तानी सेना ने हमला किया था। भारतीय सीआरपीएफ सेना की सेकेंड बटालियन के 400 वीर जवानों ने पाकिस्तान के 3500 सैनिकों के साथ कई घंटे मुकाबला कर दुश्मन को पीछे धकेला था। जिसमें छह बहादुरों शहीद हुए थे। रणबांकुरों की यादव में प्रतिवर्ष 9 अप्रैल को शौर्य दिवस मनाया जाता है। अमर शहीदों को श्रद्धापूर्ण श्रृद्धांजलि देकर भारत माता की जय और अमर शहीद अमर रहे का उदघोष गूं...