गढ़वा, अप्रैल 10 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ की 172वीं बटालियन मुख्यालय में बुधवार को वीरता और बलिदान का प्रतीक शौर्य दिवस पूरे सम्मान और गर्व के साथ मनाया गया। उस दौरान सीआरपीएफ कैंप ने रक्तदान शिवर का भी आयोजन किया गया। कैंप में 28 यूनिट रक्तदान किया गया। उक्त अवसर पर कमांडेंट नृपेन्द्र कुमार सिंह ने उपस्थित अधिकारियों और जवानों को 9 अप्रैल 1965 की ऐतिहासिक वीरगाथा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल 1965 को गुजरात के रण ऑफ कच्छ स्थित सरदार पोस्ट पर पाकिस्तानी इन्फैंट्री ब्रिगेड द्वारा किए गए हमले को सीआरपीएफ की द्वितीय बटालियन की एक छोटी टुकड़ी ने न केवल विफल किया था बल्कि दुश्मनों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। इस संघर्ष में 34 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 4 को जीवित पकड़ लिया गया था।...