सिद्धार्थ, दिसम्बर 8 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। हिंदू समुदाय के लोग शनिवार रात छह दिसंबर शौर्य दिवस के रूप मनाते हुए कस्बा के श्रीराम जानकी मंदिर व राधाकृष्ण मंदिर आदि में दीपोत्सव का आयोजन किया। पटाखा छोड़ खुशियां मनाते हुए लोगों में प्रसाद वितरण किया। मंदिर परिसर में धर्म ध्वज फहरा कर जय श्रीराम की जयकार किया। सनातन धर्म के लोगों ने दीपोत्सव मनाया। मंदिर में सामूहिक रूप से सुंदर कांड व हनुमान चालीसा व रामरक्षा स्तोत्र का पाठ किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। विश्व हिंदू महासंघ के तहसील प्रभारी बीएन तिवारी ने कहा कि अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद ढांचा विध्वंस के दिन को हिंदू समाज शौर्य दिवस के रूप में मनाता है। इस दौरान रामसेवक गुप्त, सतीश मित्तल, नंदू गौं...