गुमला, दिसम्बर 7 -- भरनो, प्रतिनिधि। शौर्य दिवस पर बजरंग दल भरनो प्रखंड अध्यक्ष सुदामा केशरी के नेतृत्व में रविवार को भव्य बाइक रैली निकाली गई। रैली प्लस टू हाई स्कूल मैदान से शुरू होकर बस्ती बाजार टांड़, ब्लॉक चौक, स्कूल चौक,अस्पताल चौक सहित भरनो के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई दुम्बो स्थित हनुमान मंदिर परिसर में समाप्त हुई। रैली में सैकड़ों युवा बाइक पर भगवा ध्वज थामे जय श्री राम के नारों के साथ शामिल हुए। युवाओं के जोश,उत्साह और हुंकार से भरनो की सड़कों पर अद्भुत दृश्य देखने को मिला। भगवा झंडों और नारों ने पूरे क्षेत्र के माहौल को भक्तिमय बना दिया।मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुदामा केशरी ने कहा कि शौर्य दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि बलिदान, आत्मसम्मान, एकता और सांस्कृतिक अस्तित्व का प्रतीक है। वहीं विभाग संगठन मंत्री गुमला कुलदीप सिंह ने कहा क...