छपरा, अप्रैल 10 -- छपरा । पटना में 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले शौर्य दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में की गयी। यह आयोजन बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में पटना के गंगा पथ क्षेत्र में होगा, जिसमें भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम और आकाशगंगा टीम द्वारा ऐतिहासिक हवाई प्रदर्शन किया जाएगा। यह आयोजन बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित हो रहा है, जिन्होंने 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के विरुद्ध अद्भुत नेतृत्व और पराक्रम का प्रदर्शन किया था। इस बैठक में सारण सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी भी सम्मिलित हुए। यह उल्लेखनीय है कि बिहार में इस ऐतिहासिक आयोजन की पहल रूडी के विशेष आग्रह पर की गई, जिसके फलस्वरूप माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ...