एटा, दिसम्बर 6 -- शौर्य दिवस, परिनिर्वाण दिवस को लेकर जनपदीय पुलिस सक्रिय रही। इस दौरान संदिग्धों को भी चेक किया गया और उनसे जानकारी भी ली। एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने सीओ अलीगंज नीतीश गर्ग, सर्किल फोर्स के साथ मिलकर कस्बा अलीगंज में पैदल गश्त किया। सीसीटीवी कैमरा चेक किए और व्यापारियों से वार्ता की गई। साथ ही क्षेत्रीय लोगों से अपील की गई कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। एएसपी श्वेताभ पांडेय ने नगर पुलिस के साथ मिलकर शहर में पैदल मार्च किया और सीसीटीवी कैमरे चैक किए। बाजार में जाकर व्यापारियों से बात की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...