साहिबगंज, नवम्बर 30 -- साहिबगंज। शहर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुलिस लाईन परिसर में शौर्य चक्र से सम्मानित सीआरपीएफ के 118 बटालियन के शहीद हवलदार कुलदीप उरांव की याद में एक शहीद पट्टिका लगायी गयी। शहीद पट्टिका धनबाद स्थित सीआरपीएफ कमांड कार्यालय ने निर्माण कराया है। इसे लगवाने के मौके पर धनबाद सीआरपीएफ के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।शहीद पट्टिका लगा कर शहीद कुलदीप उरांव को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार पासवान, शिक्षक अमित कुमार सिंह, सुभाषिनी कुमारी, तारकेश्वर राय, परदेसी मुंडयारी आदि ने पट्टिका पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शहीद हवलदार के पिता घनश्याम उरांव, प्रदीप उरांव, दिव्यांशु उरांव, यश उरांव, येसी उरांव, पार्वती उरांव आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...