पिथौरागढ़, फरवरी 24 -- देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बालिदान देने वाले शौर्य चक्र विजेता शहीद उर्बा दत्त को 27वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। सोमवार को 2/11 जीआर यूनिट के नायक सूबेदार प्रवीण तमांग, नायक सुरेश राय सहित पूर्व सैनिक संगठन से जुड़े लोग शहीद के कासनी स्थित घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी और वीरांगना मंजू देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। वक्ताओं ने कहा कि नायक उर्बा दत्त कुमाऊं रेजिमेंट की तीसरी बटालियन पर कार्यरत रहते हुए ऑपरेशन रक्षक के दौरान अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए देश के लिए शहीद हुए थे। उनकी बहादुरी पर भारत सरकार ने मरणोपरांत उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया। कहा कि शहीद उर्बा दत्त के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। संचालन कैप्टन लक्ष्मण सिंह ने किया। यहां...