प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 19 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के मीरा भवन स्थित वीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को वीरता, स्वाभिमान और अदम्य साहस के प्रतीक छत्रपति शिवाजी की जयंती मनाई गई। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विविध प्रस्तुतियों के माध्यम से शिवाजी के जीवन, उनके शौर्य और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को वर्णित किया। कार्यक्रम की शुरुआत शिवाजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि से हुई। इसके बाद दीक्षा, यशी, साक्षी, रियांश, नभ्य, राजशेखर और अक्षय सहित कई विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रस्तुतियां दीं। व्यवस्थापक धीरेंद्र कुमार सिंह ने छत्रपति शिवाजी की देशभक्ति और नेतृत्व गुणों को आत्मसात करने के लिए कहा। इस दौरान विद्यालय की निदेशिका अलका सिंह ने आयोजन में प्रतिभाग करने वे बच्चों का सम्मान किया।

हिंदी हिन...