लखीसराय, जुलाई 27 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। डी ए वी पब्लिक स्कूल, लखीसराय में कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास एवं गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय सेना के वीर जवानों के अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीएम प्रभाकर कुमार, स्कूल के प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्रों के द्वारा सामूहिक रूप से गायत्री मंत्र और डीएवी गान प्रस्तुत किया गया। मौके पर विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व सैन्य पदाधिकारी सूबेदार एम पी मंडल, नरेश पंडित और शहीद स्वर्गीय नीरज कुमार की वीरवधू रूबी देवी भी उपस्थित रहीं। स्कूल के प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार ने पुष्प गुच्छ, शाल और बुके देकर माननीय अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार ने...