विकासनगर, सितम्बर 26 -- नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को शहीद सम्मान यात्रा निकाली गई। यात्रा के तहत विधायक मुन्ना सिंह चौहान शहीद नायक महावीर थापा (महावीर चक्र) के घर पहुंचे और उनके आंगन की पवित्र मिट्टी एकत्रित की। यह मिट्टी राजपुर रोड स्थित गुनियाल गांव में बन रहे सैन्य धाम के अमर ज्योति स्तंभ की नींव में स्थापित की जाएगी। विधायक मुन्ना सिंह ने कहा कि वीरता, शौर्य और बलिदान की परंपरा हमारी राष्ट्रीय चेतना का अभिन्न हिस्सा है। यह सभी का कर्तव्य है कि हम अमर बलिदानियों की स्मृतियों को संजोएं और आने वाली पीढ़ियों तक उनके आदर्शों को पहुंचाएं। हम सबको गर्व है कि हमारे जवान देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं। जब हमारे सैनिक सीमाओं पर डटे रहते हैं तभी हम सब अपने घरों में सुरक्षित और चैन से रह पाते हैं। उन्होंने वीर शहीद महा...