पिथौरागढ़, सितम्बर 27 -- पिथौरागढ़। नगर में पूर्व सैनिक संगठन ने शौर्यचक्र विजेता शहीद बहादुर सिंह बोहरा को बीते रोज 17वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट ने कहा कि रावलखेत के रहने वाले हवलदार बोहरा ने वर्ष 2008 में जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले के दौरान अदम्य साहस दिखाया। उन्होंने आतंकवादियों को भी मार गिराया। बताया कि उनकी बहादुरी को देख मरणोपरांत बोहरा को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। भट्ट ने कहा कि देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले वीरों को हमेशा याद रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...