आगरा, जुलाई 13 -- नौवीं जिलास्तरीय कराटे प्रतियोगिता रविवार को एकलव्य स्टेडियम में हुई। सबजूनियर, कैडेट, जूनियर, अंडर-21 एवं सीनियर काता एवं कुमिते कैटेगरी में 200 से अधिक खिलाड़ियों ने पदक के लिए पसीना बहाया। विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। आगरा कराटे संघ के सचिव पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि शौर्य राजपूत, एलीजा अलम, रिशु राज, श्रेया, दिव्यांश, दिती गुप्ता, आर्य शर्मा, इशानी गुप्ता, रेहा, महक, ऋद्धि गोयल, वंशिका अग्रवाल, एंजेल सिंह, युविका सिंह, सिद्धि बंसल, मिवान गर्ग, अर्पिता, हिमांशी पंजवानी, रिया यादव, रिहान, वासिम, देवांश त्यागी, शुभम, युवराज, अमन, मानव, शरद, शहाद, गणेश, नवदीप, अल्फाज, युवान गर्ग, हर्ष कल्याण ने स्वर्ण पदक जीते। काव्यांश गोयल, आदित्य, दर्श, मोक्ष, रिया, अद्विका समेत 26 ने रजत पद...