रांची, जून 2 -- रातू, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश शौण्डिक (सुंडी) समाज की राज्य कार्यकारिणी की बैठक रविवार को अशोक वाटिका कमड़े में हुई। बैठक में झारखंड प्रदेश के जिला प्रतिनिधि और रांची के प्रखंड प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 29 जून को वैवाहिक परिचय सम्मेलन हवेली बैंक्वेट रिंग रोड कांके में होगा। बैठक में राज्य कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जाएगा। इस आयोजन में पूरे राज्य और समीपवर्ती राज्यों से हजारों की संख्या में सदस्य परिवार शामिल होगा। बैठक में डॉ अशोक कुमार, अशोक कुमार प्रसाद, निरंजन साव, संजय कुमार, मितुल कुमार, बीके मंडल, अनूप कुमार लाल, बिंदु देवी, इंद्र प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, सहदेव मंडल, अनुज कुमार साहू, वीरेन साहू, सचिन कुमार, मनोज कुमार, प्रमोद प्रसाद, कुमकुम देवी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...