रांची, जून 30 -- रातू, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश शौण्डिक समाज के तत्वावधान में रविवार को प्रथम त्रैवार्षिक सम्मेलन सह तृतीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन रिंग रोड स्थित हवेली बैंकवेंट हॉल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि निर्धन परिवार की बच्चियों का समाज की ओर से सामूहिक विवाह कराया जाए। पूर्व विधायक अमित मंडल ने कहा कि समस्त झारखंड में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हो। कार्यकारी अध्यक्ष विनय लाल ने आजीवन सदस्य जोड़ने और संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। संगठन के महासचिव अशोक प्रसाद ने समाज की ओर से किए गए समस्त कार्य का विवरण रखा गया और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी। सम्मेलन को बीडी प्रसाद, शेफाली गुप्ता ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी ...