पूर्णिया, जुलाई 3 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर नगर पंचायत में वार्ड नंबर 13 में एक महिला की मौत जहरीले सांप के काटने से हो गयी। मृतक महिला वार्ड नंबर 13 तिरासी हिन्दू टोला निवासी पुलकित चौधरी की पत्नी सोशली देवी थी। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक महिला मंगलवार की देर संध्या शौच कर अपने घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान उसके बथान पर उसे जहरीले सांप ने डस लिया। सांप डसने के बाद जब तक उसके परिजन कुछ समझ पाते तब तक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। महिला की मौत की जानकारी पाकर स्थानीय वार्ड पार्षद वकील चौधरी, उप मुख्य पार्षद शांति देवी, पूर्व सरपंच मंटू यादव, राजस्व कर्मचारी धीरेंद्र कुमार, छात्र नेता रमण यादव आदि उसके घर पहुंचकर सांत्वना दी। वहीं घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...