सहरसा, दिसम्बर 29 -- सलखुआ, एक संवाददाता। प्रखंड के सलखुआ पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 2 में एक महिला की मौत होने का मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार जयमाला देवी रविवार सुबह करीब 4:30 बजे शौच के लिए घर से बाहर गई थी। लौटने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बिस्तर पर आते ही गिर पड़ी। हालत गंभीर होते देख परिजनों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां जांचोपरांत चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। हालांकि चिकित्सक के अनुसार मौत किस वजह से हुई स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धीरज कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा एक महिला को अस्पताल लाया गया था, जहां ऑन ड्यूटी तैनात आयुष चिकित्सक रमन कुमार ने जांच किया तो महिला मृत पायी गयी। महिला को ...