बांदा, दिसम्बर 27 -- बांदा। संवाददाता पैलानी थाना कोतवाली देहात के एक गांव निवासिनी युवती गुरुवार को शाम शौच के लिए खेत जा रही थी। रास्ते में गांव के युवक ने उसे पकड़ लिया और घर के अंदर खींच ले गया। वहां उसके साथ छेड़खानी की। कोतवाली देहात में युवती की मां ने तहरीर दी। बताया कि उसकी 21 वर्षीय बेटी रोज की तरह शाम को शौच जा रही थी। तभी रास्ते में गांव के दिनेश उर्फ दिन्ना पुत्र रामशरण वर्मा ने लड़की का हाथ पकड़ लिया। उसका मुंह दबाकर जबरन अपने घर में ले गया। उसे चार घंटे तक अपने मकान में बंद रखा। बेटी की तलाश में वह गांव में घूमती रही। शक के आधार पर गांव वालों को बुलाकर दिनेश से उसके मकान का ताला खुलवाया तो दिनेश के मकान के अंदर लड़की मिल गई। उसने बताया कि दिनेश ने उसके साथ छेड़खानी की है, जिसके आधार पर पुलिस ने दिनेश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज...