मधुबनी, मार्च 20 -- मधेपुर,निज संवाददाता। शौच के लिए घर से निकली एक नाबालिग लड़की के शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर कथित अपहरण का मामला सामने आया है। घटना प्रखंड के भेजा थाने के एक गांव में 14 मार्च की शाम को घटित हुई बतायी गई है। इस संबंध में अपहृत लड़की की माता ने बुधवार को भेजा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही एक युवक सहित उसके माता-पिता को नामजद किया गया है। युवक के माता-पिता पर लड़की की अपहरण में सहयोग करने का आरोप लगाया गया है। प्राथमिकी विलंब से दर्ज कराने का कारण पहले अपने स्तर से खोजबीन करने की बात कही गई है। इधर, एसआई सह केस अनुसंधानक विद्या भूषण चौबे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस कर्मियों की मदद से अपहृता को बरामद किया। जबकि अपहर्ता युवक कौशल सदाय(20) को गिरफ्तार कर लिया है। भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि ...