देवरिया, अक्टूबर 14 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार को भाभी के साथ शौच करने जा रही युवती के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। युवती के शोर करने पर आरोपी भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का आरोप है कि वह भाभी के साथ शौच करने के लिए गांव के बाहर जा रही थी। कुछ दूर पर पहले से मौजूद दो युवकों ने उसका हाथ पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने के साथ ही दुष्कर्म की नियत से उसे पटक दिया। इसके बाद दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे। युवती व उसकी भाभी के शोर करने पर आसपास के लोग पहुंचे। लोगों के पहुंचते ही आरोपी फरार हो गए। मौके पर पुलिस भी पहुंची और जांच की। कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार पटेल ने बताया कि मामले की ज...