हाथरस, जून 13 -- हाथरस। सासनी के गांव टोड़लपुर में शौच को जा रहीं ननद-भाभी से गाली गलौज करते हुए मारपीट का आरोप है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव गढ़ टोड़लपुर खिटौली निवासी एकता शर्मा पुत्री नरेन्द्र शर्मा अपनी भाभी ममता शर्मा पत्नी गौरव शर्मा को साथ लेकर शाम को करीब 7 बजे घर से शौच करने के लिए खेत की तरफ जा रही थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही रहने वाले राकेश, शीटू व छत्रसिंह मिले। आरोपियों ने ननद-भाभी को देखते ही गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। दोनों ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने लात घूंसों और डंडों से काफी बेहरमी से मारा पीटा। हंगामा होने पर लोगों को आते देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच म...