प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 7 -- घर से स्कूल गया कक्षा तीन का छात्र शौच को गया तो पैर फिसलने से तालाब में चला गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े लेकिन उसे बचा नहीं सका, पानी में समा गया। पुलिस पहुंची तो रेस्क्यू किया तो करीब तीन घंटे बाद मासूम का शव मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा। बाघराय थाना क्षेत्र के पूरे धनऊ सकरदहा गांव निवासी शिव कुमार का नौ वर्षीय बेटा शिवांश प्रजापति कक्षा तीन का छात्र था। वह शुक्रवार को गांव के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में पढ़ने गया। बताते हैं कि शिवांश दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे शौच को निकला तो स्कूल से करीब 100 मी. दूर तालाब किनारे गया। तालाब में उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूबने लगा। आसपास के लोगों ने देखा तो शोर मचाते हुए दौड़े लेकिन उसे बचा नहीं पाए वह तालाब के पानी में समा गया। यूपी-112 क...