भदोही, फरवरी 24 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अब्बास नगर भमौरा निवासी युवक की शनिवार को परिजनों से किसी मामले को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद वह घर से निकल गया। रविवार को गांव स्थित कुंए शव को मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी जानकारी लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही जवान मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया है। अब्बास नगर भमौरा निवासी नईम अली के 35 वर्षीय बेटे नसीम अली शनिवार की रात में परिजनों के साथ भोजन किया। इसी दौरान परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। परिजन युवक को नशा न करने की हिदायत दे रहे थे। इसके बाद वह रात को ही शौच के बहाने घर से निकल गया। देर रात वापस जब वह नही...