बदायूं, जुलाई 19 -- बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला दमपत में शुक्रवार सुबह वृद्धा की तालाब में डूबकर मौत हो गई। वृद्धा शौच के लिए घर से निकली थी, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव पहाड़पुर के मजरा नगला दमपत की रहने वाले रामश्री 59 वर्ष पत्नी गंगा सहाय शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे शौच के लिए घर से निकली थीं। घर के पास स्थित तालाब के किनारे बैठते समय अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर तालाब में गिर गईं। जब तक परिजन उन्हें बाहर निकालते, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिवार ने शव तालाब से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना नहीं दी। तहसील से मौके पर पहुंचे लेखपाल विनय कुमार सिंह ने परिजनों से पोस्टमार्टम कराने...