पीलीभीत, मई 31 -- शौच को गई महिला से गांव के ही युवक ने छेड़खानी की। विरोध करने पर आरोपी ने पिटाई कर दी। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को फरियाद सुनाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया कि उसकी पत्नी गुरुवार देर शाम करीब आठ बजे शौच को गई थी। इसी दौरान गांव का ही युवक उसका पीछा करते हुए पहुंच गया। आरोप है कि युवक ने उसकी पत्नी को अकेला देख छेड़खानी शुरू कर दी। युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। पत्नी ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। पत्नी के कपड़े फाड़ दिए। किसी तरह पत्नी ने आरोपी के चुंगल से बचाकर परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। आरोपी बाद में अन्य साथियों के साथ उसके घर पर लाठी डंडे लेकर आ गया और मारपीट की। कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्ट...