संभल, जून 24 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति की नाबालिग पुत्री सुबह शौच को जाने के बाद से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति ने अपनी तहरीर में बताया कि सुबह लगभग छह बजे उसकी नाबालिग पुत्री शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन काफी देर बीतने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया। खोजबीन के दौरान गांव के एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि उसने किशोरी को गांव के ही एक युवक की बाइक पर बैठते हुए देखा था। इससे परिजनों की चिंता और गहरा गई। पीड़ित ने आशंका जताई है कि आरोपी युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है, और उसे किसी अनहोनी की आशंका भी सता रही है...