अररिया, अगस्त 25 -- अपहृता के पिता ने दामाद सहित सात पर प्राथमिकी पलासी, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए एक युवती को बहनोई द्वारा बहला-फूसलाकर अगवा कर लिए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में कथित अपहृता के पिता द्वारा पलासी थाना में अपने दामाद सहित सात लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया। घटना बीते 19 अगस्त देर संध्या की बतायी गयी है। विलंब से थाना में सूचना का कारण खोजबीन बतायी गयी है। खोजबीन के दौरान इसकी जानकारी मिली। इस क्रम में रात्रि करीब साढ़े नौ बजे उस गांव पहुंचे, तो नामजद लोगों ने दुर्व्यवहार करते है हुए धक्का देकर भगा दिया। वहीं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...