औरंगाबाद, अगस्त 25 -- रिसियप थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़सा और सड़सी गांव के बीच एनएच-139 पर रविवार की देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सड़सा निवासी पूर्व वार्ड सदस्य कैलाश राम के 25 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, आशीष घर से शौच के लिए निकला था। इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण व परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पाकर थानाध्यक्ष निशा कुमारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया ...