मिर्जापुर, मई 27 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबार कला गांव में सोमवार की सुबह तालाब में डूबने से बालक की मौत हो गई। शौच के लिए तालाब की ओर जाते समय पैर फिसलने से गिर गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार कला गांव निवासी मनोज कुमार का नौ वर्षीय पुत्र अंश कुमार कक्षा एक का छात्र था। वह गांव स्थित एक विद्यालय में पढ़ता था। सुबह लगभग आठ बजे घर से 200 मीटर दूर तालाब की ओर शौच के लिए निकला था। जैसे ही अंश तालाब के भींटे पर पहुंचा। तभी अचानक पैर फिसलने अंश तालाब में गिरा और गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा। तालाब के पास खेल रहे बच्चों ने अंश को डूबते देख उसके घरवालों को सूचना दिए। मौके पर परिजन भी पहुंच गए, लेकिन तब तक अंश तालाब में डूब चुका था। लगभग एक घंटे बाद स्थानीय ल...