सुल्तानपुर, दिसम्बर 11 -- धनपतगंज, संवाददाता ।शौच के लिए निकले अधेड़ का शव पेड़ से लटका मिलने की सूचना पर परिजनों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। थाना धनपतगंज अंतर्गत अगई के चकिया निवासी सन्तोष मिश्रा (52)अलसुबह शौच के लिये निकले थे। काफी देर तक वापस नहीं आये तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। खोजते- खोजते परिजनों की नजर अचानक बबूल के पेड़ से लटके सन्तोष मिश्रा के शव पर पड़ी। शव पर नजर पड़ते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। इसी बीच घटना की सूचना ग्रामीणों ने धनपतगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे धर्मेन्द्र मिश्रा ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना से सम्बंधित सबूत इकट्ठा ...