बस्ती, अक्टूबर 1 -- सल्टौआ (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के सोनहा थानाक्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोप है कि शौच के लिए गई युवती को गांव के एक युवक ने पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती की चीख-पुकार सुनकर लोग जब तक जुटते आरोपी मौके से भाग निकला। सूचना पर डायल 112 के साथ सोनहा थाने की टीम भी मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि फरार आरोपी चंदन के खिलाफ रेप व एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। सोनहा थानाक्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देकर बताया है कि सोमवार की शाम करीब पांच बजे उनकी 19 वर्षीय बेटी गांव के बाहर व नहर के बगल शौच के लिए गई थी। आरोप है कि तभी गांव का रहने अज...