बस्ती, अगस्त 4 -- बस्ती। नगर पुलिस ने थानाक्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए निकली युवती के जबरन दुष्कर्म करने का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में एक महिला ने बताया कि वह शौच के लिए गांव के उत्तर पुलिया की ओर गई थी। इसी दौरान रामसमुझ ने उसे पीछे से पकड़ लिया। मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर परिवार के लोग आग गए तो आरोपी फरार हो गया। इसके बाद विपक्षी ने परिवार के लोगों को गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...