बस्ती, सितम्बर 10 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। परशुरामपुर थानाक्षेत्र के लक्ष्मणपुर कुंवर गांव में महिला को चाकू मार कर मंगलसूत्र छीन लिया। मौके पर पहुंची डायल यूपी 112 की टीम ने छानबीन शुरू किया। लक्ष्मण कुंवर गांव के रामकुमार ने पुलिस को दी सूचना में बताया कि उनकी पत्नी ममता मंगलवार रात करीब 2:30 बजे सिसक रही थी। पास पहुंच कर देखा उनके हाथ व गले में चाकू के निशान थे। घाव देखकर वह घबरा गए। बदहवास पत्नी से पूछा तो बताया कि मैं शौच के लिए बाहर आई थी। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुझे चाकू मार कर मेरा मंगलसूत्र छीन लिया। पति रामकुमार ने पत्नी ममता का इलाज परसरामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराने के बाद पुलिस को लिखित तहरीर दी। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...