अररिया, अगस्त 19 -- पलासी। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए निकली 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहृता के पिता ने पलासी थाना में गांव के ही युवक मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ दुखवा सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। अन्य आरोपितों में मु. तैय्यब और अफलातून शामिल हैं। दर्ज मामले में बताया गया है कि बीते 16 अगस्त की रात करीब आठ बजे किशोरी शौच के लिए घर से बाहर गई थी, लेकिन देर तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो जानकारी मिली कि मोहम्मद मुस्तकीम उसे लेकर फरार हो गया है। जब परिजन आरोपितों के घर पहुंचे तो उन्हें दुर्व्यवहार व धमकी देकर भगा दिया गया। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी...