मथुरा, दिसम्बर 16 -- ओमैक्स इटरनिटी में एक अंजान महिला को शौच के लिये घर में घुसाना महंगा पड़ गया। मौका पाकर महिला अलमारी में रखे एक लाख रुपये लेकर रफूचक्कर हो गई। घटना के बाद पीड़ित ने रविवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सहाई, बिचपुरी, थाना अछनेरा, आगरा निवासी रवि सोलंकी पुत्र भगवती प्रसाद ओमैक्स कॉलोनी में फ्लैट संख्या नन्द-4ए-101 में किराये पर रहते हैं। इनके द्वारा दर्ज कराई एफआईआर के अनुसार 12 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे एक अज्ञात महिला बराबर में सरदारजी के फ्लैट संख्या 102 पर आई थी। पड़ोसी का फ्लैट बंद होने के चलते महिला ने उनकी पत्नी से शौच के लिये बाथरुम प्रयोग करने के लिये पूछा तो पत्नी ने सहानुभूति दिखाते हुए अंदर आने दिया। इसी दरम्यान पड़ोसी प्रिया अचानक रोड पर बेहोश होकर गिर गई। बालकॉनी में खड़ी पत्नी उसे उठाने के लिऐ नीचे चल...