हाजीपुर, नवम्बर 28 -- लालगंज । संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नारायणपुर पंचायत के भगवानपुर पकड़ी गांव में पोखर में गुरुवार की दोपहर डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक रंजीत कुमार उर्फ अविनाश उम्र 15 वर्ष भगवानपुर पकड़ी गांव के शत्रुघ्न साह का बेटा था। काफी तक जब वह पोखर किनारे से नहीं लौटा तो वहां तंबाकू के खेत में निकौनी कर रहे एक मजदूर ने जाकर देखा तो उसका शव उपला रहा था। इसके बाद उन्होंने हल्ला कर स्थानीय लोगों को बुलाया। परिजन भागे-भागे पहुंचे और उसे निकालकर रेफरल अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को भगवानपुर पकड़ी गांव में शुत्रुघ्न साह का 15 वर्षीय बेटा घर के पीछे पोखर के पास शौच के लिए गया था। शौच के बाद पोखर के किनारे पहुंचा ही था कि इसी दौरान पैर फि...