हाजीपुर, अगस्त 19 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई थाना क्षेत्र के पोहियार बुजुर्ग पंचायत में वार्ड संख्या एक पानी भरे गड्ढा में डूबने से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतका रामचन्द्र साह के पत्नी महेश्वरी देवी थी। घटना को लेकर परिजन और ग्रामीणों ने बताया कि महेश्वरी देवी सोमवार की अहले सुबह शौच के लिए गई थी। जब काफी देर तक घर वापस नहीं लौटी तो परिजन खोजने लगे, खोजने के दौरान उक्त गड्ढा के पास गए तो देखा की पानी में शव है। उधर ग्रामीणों की जैसे ही इस बात की जानकारी हुई तो सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। शव मिलने की सूचना लोगों ने सहदेई बुजुर्ग थाना की पुलिस को दिया। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार,डायल 112 के सिपाही एकके यादव समेत अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्...