जहानाबाद, जून 2 -- रतनी, निज संवाददाता परसविगहा थाना क्षेत्र के मेघुविगहा मठिया गांव में एक महिला के साथ छेड़छाड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित महिला के द्वारा गांव के ही चार लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ किए जाने का आवेदन थाने में दिया गया है। दिए गए आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है कि बीती रात अपने दो ननद के साथ शौच के लिए बधार में गई थी तभी पहले से गांव के ही चार लोग वहां पर पहुंच गए और मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे तथा मेरे ननद के साथ भी मारपीट की। इस दौरान चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग एकत्रित होने लगे तब उपरोक्त लोगों ने मेरा मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए। पीड़िता ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी । घटना की सूचना पाकर डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पहुंची और छानबीन में जुट गई। इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आशुतोष...