कौशाम्बी, मई 25 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के रसूलाबाद उर्फ कोइलहा गांव में रविवार सुबह शौच के लिए गई बुजुर्ग महिला तालाब में गिर गई। तालाब में डूबने से मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया। रसूलाबाद उर्फ कोइलहा गांव की राजकली (95) पत्नी मोतीलाल रविवार भोर घर के सामने तालाब के समीप शौच के लिए गई थी। इसी दौरान वह तालाब में फिसल कर गिर गई। तालाब के गहरे पानी में समाने से महिला की मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर जुटे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को तालाब से बाहर निकाला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...