लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- खमरिया, संवाददाता। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शौंच के लिए गई युवती के साथ गांव के युवक ने अश्लील हरकतें कीं। युवती का आरोप है कि वह जब भी घर से बाहर निकलती है तो तीन लोग उसके साथ अश्लीलता करते हैं। युवती ने तीन लोगों के विरुद्ध धौरहरा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र की युवती शौंच के लिए खेत गई थी। आरोप है कि गांव के राहुल ने उसके साथ अश्लील हरकतें और छेड़खानी की। युवती ने आरोप लगाया है कि वह जब भी घर से बाहर निकलती है। तब गांव के राहुल,शोभित और विजय उसके साथ अश्लील हरकतें करते हैं और फब्तियां कसते हैं। धौरहरा पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर राहुल,शोभित और विजय के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...