पीलीभीत, अगस्त 5 -- पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल के किनारे के गांव में हर जगह जंगली जानवरों का खतरा रहता है। बाघ समेत अन्य जंगली जानवर आबादी का रुख कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत है। बाघ के हमले में कई ग्रामीण अपनी जान गवा चुके हैं। इन बाघ को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। जंगल के किनारे बसे गांव में शौचालय का निर्माण करा दिया गया है। इसके बाद भी ग्रामीण खुले में शौच जा रहे हैं। इस पर पंचायत राज विभाग में बड़ी गंभीरता से लिया है। डीपीआरओ रोहित भारती ने जंगल से सटे 72 गांव की सूची जारी की है। इन गांवों के ग्राम प्रधान और पंचायत सचिवों को पत्र भेज कर डुग्गी पिटवाने के साथ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें ग्रामीणों को खुले में शौच जाने से मना करने की बात बताई जाएगी और शौचालय का प्रयोग करें। खुले में कोई भी ग्रा...