आजमगढ़, नवम्बर 17 -- आजमगढ़, संवाददाता। मुबारकपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी रविवार की शाम को शौच के लिए गयी थी। उसी दौरान कुछ युवकों ने किशोरी का अपहरण कर लिया। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक युवक को हिरासत में ले लिया है। मुबारकपुर क्षेत्र की निवासी एक 13 वर्षीया किशोरी रविवार की देर शाम को घर से अपनी छोटी बहन के साथ गांव के सिवान में शौच के लिए गयी थी। परिजन का कहना है कि गांव के ईंट भट्ठा के पास करीब आधा दर्जन युवकों ने बड़ी बहन को पकड़ लिया। जब छोटी बहन ने प्रतिरोध किया तो युवकों ने उसे मारपीट कर और धमकी देते हुए भगा दिया। इधर किशोरी का अपहरण कर युवक फरार हो गए। छोटी बहन ने घर जाकर परिजनों को बताया। परिवार के लोग ग्रामीणों की मदद से किशोरी की तलाश शुरू की। जब उसका पता नहीं चला तो पीड़ित पिता ने मुबाकरपुर थाना पर पहुंच ...