गोरखपुर, नवम्बर 23 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री शौच के लिए घर से निकली और नहीं लौटी। रिश्तेदारों के वहां फोन करके पता किया तो कहीं पता नहीं चला। इसी दौरान एक मोबाइल नंबर से फोन आया और उसने अपना नाम साहिल पुत्र बनारसी निवासी पोखरभिंडा बताया और कहा कि वह आपकी पुत्री को भगाकर बाहर लेकर जा रहा है। ढूंढने की कोशिश नहीं करना। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...