बिहारशरीफ, फरवरी 8 -- कतरीसराय, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के कटौना गांव में शौच के दौरान पइन में डूबने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान चंद्रदेव चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र नीरज चौधरी के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि नीरज चौधरी शुक्रवार की शाम शौच के लिए घर से निकले थे। लेकिन वापस नहीं लौटे। रातभर उनकी तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने पइन में शव तैरता देखा और परिवार को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की। कतरीसराय थाना अध्यक्ष सत्यम कुमार तिवारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...