औरंगाबाद, दिसम्बर 22 -- औरंगाबाद सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर डिहरी गांव के समीप अदरी नदी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान 60 वर्षीय तपेश्वर पासवान के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार वह रविवार की शाम शौच के लिए घर से निकले थे, इसी दौरान नदी किनारे फिसलकर गिर गए और वापस नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बावजूद उनका पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह गांव के पास नदी में उनका शव मिलने से सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची फेसर थाना पुलिस और कर्मचारी ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौके पर पहुंचे कुरम्हा पंचायत के मुखिया सुरंजय कुमार शर्मा ने परिजनों को सांत्वना दी और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। प्रशिक्षु डीएसपी ज्योति कुमारी ने बताया ...